सीबीएसई बारहवीं 2025 की परीक्षा में एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम।
परीक्षा में शामिल स्कूल के सभी 117 विद्यार्थी शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण, स्कूल का औसत प्रतिशत 84 .75 % रहा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की परीक्षा परिणाम मंगलवार को निर्धारित समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जारी कर दिया गया। हजारीबाग- बडकागाँव रोड के शंकरपुर स्थित एंजल्स हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बारहवीं परीक्षा परिणाम में लगातार 09 वीं बार शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व जिले का नाम रौशन किया। एंजल्स हाई स्कूल के तीनों संकाय में विज्ञान में मानसी कुमारी 94.2%, वाणिज्य में अक्षया जैन 96.4% और कला विषय में संयुक्त रूप से अभिराज सिंह व अमृतांश कश्यप ने 95.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया । ज्ञात है की वर्तमान वर्ष 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल के कुल 117 विद्याथियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें विज्ञान संकाय में 45, वाणिज्य संकाय में 45 विद्यार्थी तथा कला संकाय 27 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमे सभी शत- प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल कर यह सिद्ध कर दिया की स्कूल प्रबंधन और शिक्षक- शिक्षिकाओं के शिक्षण- शैली में सफलता दिलाने की सर्वोच्च छमता विद्यमान है। 12 वीं की परीक्षा परिणाम में स्कूल के कुल
1.) 34 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर,
2.) 27 विद्यार्थी 85-90 प्रतिशत,
3.) 25 विद्यार्थी 80- 85 प्रतिशत,
4.) 21 विद्यार्थी 75- 80 प्रतिशत,
5.) 9 विद्यार्थी 70- 75 प्रतिशत और
6.) 70 प्रतिशत से कम अंक के साथ 1 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। स्कूल का औसत प्रतिशत 84.75% रहा जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है और पिछले साल से बढ़ा है । प्रतिवर्ष की मुताबिक लगातार बढ़ते रिजल्ट प्रतिशत से स्कूल परिवार गदगद है। स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शानदार रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद बधाई दिया। निशा जायसवाल ने बताया की टीमवर्क से ही यह संभव हो सका है और भविष्य में भी शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए हम गुणवत शिक्षा की ओर अग्रसर होकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष ध्यान रखेंगे ताकि बच्चे नासिर परीक्षा में बल्कि जीवन में भी एक सफल इंसान बन सके। स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा अग्रवाल ने भी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।