शांति व्यवस्था बनाए रखने में सीसीटीवी कैमरा हो रहा कारगर – उपायुक्त

उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया शहर में निगरानी हेतु अधिष्ठापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण

शांति व्यवस्था बनाए रखने में सीसीटीवी कैमरा की भूमिका कारगर, विधि व्यवस्था संधारण में पुलिस को भी मिल रही है मदद – उपायुक्त

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने आज शुक्रवार को शहर में निगरानी हेतु अधिष्ठापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि शहर के हर एक चौक चौराहे पर सीसीटीवी पूर्व से अधिष्ठापित है,जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त अधिकारी निगरानी रख रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में सीसीटीवी कैमरा की भूमिका कारगर साबित हो रही है। इन कैमरे के लगने से पुलिस को काफी सहायता मिली है,यह कैमरे जन सहयोग से लगवाए गए हैं। जिससे पुलिस अब क्षेत्र में 24 घंटे नजर रख सकेगी। इन कैमरे को अधिकतर उस जगह लगाया गया है, जहां ज्यादा भीड़-भाड़ ज्यादा रहती है और मुख्य चौराहे है। साथ ही चोर उच्चकों और उपद्रवियों पर भी नजर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।इसका उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और अपराध के मामलों की जांच में मदद करना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार,पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय विजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Next Post

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति व जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित

Fri Oct 27 , 2023
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: आज शुक्रवार […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।