धूमधाम से मनाई गई शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा

celebrating-vishwakarma-puja-2023

बोकारो (बेरमो): बेरमो कोयलांचल सहित फुसरो नगर परिषद में शिल्प देवभगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ धुमधाम से मनाया गया । भव्य पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओ ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। वही सीसीएल के विभिन्न परियोजना वर्क शॉप, माइंस सहित बेरमो एवं फुसरो नगर क्षेत्र मे कल कारखाने, गैराज, दुकान, बस स्टैंड टैकसी स्टैंड, टेंपो स्टैंड आदि विभिन्न जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई ।

इधर फुसरो स्थित कल्याणी टेम्पो स्टैंड मे रात्री को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था । यहाँ ढोल, तबला, हारमोनियम की धुन पर गायक द्वारा भक्ति संगीत प्रस्तुत किए गए । भक्ति गीतों पर यहां चालक एवं अन्य श्रद्धालु रात भर झुमते नाचते नजर आए । इसी तरह फुसरो टैकसी कार स्टैंड मे डीजे की गीत संगीत की धुन पर चालक मस्ती से नाचते गाते नजर आए ।

Next Post

साहिबगंज में जिले के पांच प्रखंडों में होगी ड्रेगन फ्रूट की खेती

Mon Sep 18 , 2023
साहिबगंज में मुख्यमंत्री के पहल […]
dragon fruit farming in sahebganj

ताज़ा ख़बरें