चलो पूरा करे अभियान के तहत सभी लंबित पीएम आवास को दस अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश

chalo pura karen pm awas 10 oct tak pura karne ka nirdesh

बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

बैठक में चलो पूरा करे अभियान के तहत सभी लंबित पीएम आवास को दस अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश

जामा(दुमका) ब्यूरो की रिपोर्ट: जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आज शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव के अध्यक्षता में सभी रोजगार सेवक,कनीय अभियंता,बीपीओ, पंचायत सचिव, प्रखण्ड समन्वयक, बीएलओ सुपरवाइजर आदि प्रखंड कर्मियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने चलो करें पूरा अभियान,कार्यक्रम के तहत 10 अक्टूबर तक सभी लंबित प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इसको प्राथमिकता देते हुए पंचायत में लाभुकों की समस्या को हल करते हुए लंबित आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मनरेगा,15वें वित्त,सिद्धो कान्हू खेल क्लब,जीविदा हसा कार्यक्रम,आम बागवानी योजना,बिरसा हरित सिंचाई कूप निर्माण योजना,टीसीभी ट्रेंच कटिंग योजना,कल्याण विभाग आदि अन्य योजनाओं की पंचायत वार समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि पंचायत कर्मी लंबित पड़े प्रधानमंत्री आवास को जल्द पूरा कराएं और लाभुकों को भुगतान कराना सुनिश्चित करें।कहा कि इसमे कोताही बरतने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके आलावे स्वीकृत सिंचाई कूप कार्य जल्द शुरू करने एवं संचालित मनरेगा योजना में अधिक से अधिक मजदूरों का मानव दिवस सृजित करने का निर्देश दिया। कहा कि अगले माह से सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है इसलिए इसकी तैयारी पूरी कर लें।

बैठक के दौरान प्रभारी कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार,बीपीओ गीता कुमारी,कनीय अभियंता विष्णु राज,पवन कुमार,रंजन हेम्ब्रम, बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार,सभी पंचायत सचिव , बीएलओ सुपरवाइजर,रोजगार सेवक,कंप्यूटर ऑपरेटर, जेएसएलपीएस आदि अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Next Post

सांप ने काटा, झाड़-फूंक से जब न बनी बात अस्पताल रेफर

Sat Sep 30 , 2023
गोमिया प्रखंड के बड़की चिदरी […]

ताज़ा ख़बरें