चतरा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते पंचायत सेवक और प्रखंड समन्वय रंगे हाथ गिरफ्तार

हजारीबाग से पप्पु कुमार की रिपोर्ट: भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा में ऐसीबी की बड़ी कार्रवाई की गई है। घूस लेते पंचायत सेवक कमलेश कुमार को 5000 और प्रखंड समन्वय सीताराम रजक को 2000 को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है । आपको बता दें की चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में जाल बिछाकर कार्रवाई की गई है । डीएसपी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची हजारीबाग एसीबी की टीम को यह कामयाबी मिली है ।

पंचायत सचिव कमलेश वर्मा को 05 हजार और प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक को 02 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर हजारीबाग लाया गया है । बता दें की मनरेगा के 15वें वित्त आयोग और रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं सोखता बनाने की योजना के तहत निर्मित योजनाओं के नाम पर ले रहा था घुस। पहरा गांव निवासी सूरज साव से ले रहा था पैसा।

Next Post

समाज के सभी लोगों का कर्तव्य, दिव्यांगजनों का करें सम्मान

Thu Sep 28 , 2023
97 दिव्यांगजनों के बीच गोमिया […]
divyang-must-be-given-respect

ताज़ा ख़बरें