बच्चों को कम से कम चॉकलेट, पिज़्ज़ा, बर्गर का सेवन करने की बात कही

गिरीडीह : अलकापुरी स्थित कार्मेल स्कूल में इरफानिया डेंटल हॉस्पिटल पचंबा की ओर से बच्चों के बीच अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया। इस दौरान क्लास एक और दो के बच्चों बच्चियों को दांतों की साफ सफाई से संबंधित विस्तृत जानकारी डॉ आसिफ अली के द्वारा दिया गया।

बताया गया की नेशनल टूथ ब्रशिंग डे के अवसर पर यह कार्यक्रम बच्चों के बीच किया गया। डॉ आसिफ अली ने बच्चों को बारीकी से दांत मसूड़े और मुंह की साफ सफाई के बारे में जानकारी दी ।

बताया गया कि सही तरीके से मुंह की सफाई करने से दांत और मसूड़ों की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है ।

दांतों को मजबूत और साफ रखने के लिए सभी को हर दिन 2 बार सुबह और रात को ब्रश करने को कहा । डॉ. आसिफ अली ने बच्चों को जानकारी दिया की ब्रश करते वक्त यह भी जरूरी है कि सही तरीके से साफ़ सफाई हो रहा है की। उन्होंने बच्चों को कम से कम चॉकलेट पिज़्ज़ा बर्गर का सेवन करने की बात कही।

Next Post

घर घर केसीसी अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें - डीडीसी

Wed Nov 8 , 2023
घर घर केसीसी अभियान में […]

ताज़ा ख़बरें