स्वच्छता ही सेवा : 23 पखवाड़ा अभियान की हुई शुरूआत : मुनिया
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटकी खरगडीहा में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा-2023 पखवाड़ा अभियान की शुरूआत की गई। अभियान का आरंभ जीप अध्यक्ष मुनिया देवी, बीडीओ निशा कुमारी, पीएचडी टू के कार्यपालक अभियंता मुकेश मण्डल, निर्वतमान मुखिया महेंद्र वर्मा, मुखिया सुनीता देवी, जीप अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति सच्ची संवेदना रखने का शपथ दिलवाया गया। इसके बाद सभी लोगों ने विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बताया गया कि यह अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस पखवाड़े में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का मौका मिलेगा। साफ और स्वच्छ वातावरण की दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर होगा। मौके पर पंचायत सेवक, वार्ड पार्षद, स्कूल शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।