आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों व विधायकों ने किया रोड शो

चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सिमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक रोड शो

एसएनएस24न्यूज, निमियाघाट (गिरिडीह) : डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 के लिए प्रचार थमने से पहले रविवार को आईएनडीआईए की प्रत्याशी झामुमो नेता बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शानदार रोड शो किया।

रोडशो में सैकड़ों कारों और बाइकों का काफिला चल रहा था। आईएनडीआईए गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी विधानसभा में रोड शो करने के लिए पहुंचे। सबसे पहले सीएम हेमंत का हेलीकॉप्टर कॉमर्स कॉलेज डुमरी में उतरा। जहां से वो गाड़ी में बैठकर रोड शो के लिए निकल पड़े।

यहां से चिरैया मोड़ से कुलगो, कुलगो से सिमराडीह मोड़, डुमरी बाजार, इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक सीएम हेमंत सोरेन निमियाघाट से वापस सीएम का काफिला वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज पहुंचा। सीएम के साथ रोड शो में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, विधायक अनूप सिंह, डॉ. सरफराज अहमद, सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी भी शामिल थे।
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्थाः इधर सीएम के रोड शो को देखते सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।

जगह जगह जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने वीडियोग्राफी की व्यवस्था की थी।
डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे प्रत्याशी : बता दें कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार 5 सितंबर को होना है। ऐसे में प्रचार को शोर रविवार को थम जाएगा। इसके बाद उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे।अपने समर्थन में लोगों से मतदान की अपील करेंगे।उपचुनाव के परिणाम 8 सितंबर को आएंगे।

Next Post

काला बिल्ला लगाकर विरोध का कार्यक्रम प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के साथ धोखा

Sun Sep 3 , 2023
टेट पास सहायक अध्यापक प्रशिक्षित […]
टेट पास सहायक अध्यापक प्रशिक्षित को अपना भाई नहीं मानते तो उनके आंदोलन का समर्थन क्यों

ताज़ा ख़बरें