कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला उतारने से मना करने पर पथराव करने के मामले में तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बीते मंगलवार को पिनरगढ़िया रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला उतारने से मना करने पर ग्रामीणों ने आरपीएफ जवानों पर कर दिया था पथराव
SNS 24 News शिकारीपाड़ा (दुमका)
शिकारीपाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
दुमका रामपुरहाट रेल लाइन के पिनरगढ़ियां स्टेशन पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला उतारने को लेकर हुए विवाद में आरपीएफ के हवलदार समरेश सरकार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद शिकारीपाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज बुधवार को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि मंगलवार को कोयला लदी मालगाड़ी शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पिनरगढ़िया रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी।इस दौरान पिनरगढ़िया के ग्रामीण मालगाड़ी से कोयला उतारने लगे,जिस पर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने उन्हें भगाने की कोशिश की तो ग्रामीण आक्रोशित होकर पथराव करने लगे| जिसमें हवलदार समरेश सरकार के माथे पर चोट लग गई|
इसी बीच शिकारीपाड़ा पुलिस को सूचना मिलने पर थाना से भी पदाधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तबतक ग्रामीण भाग चुके थे| मामले में आरपीएफ के हवलदार के बयान पर तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध शिकारीपाड़ा पुलिस ने थाना कांड संख्या 93/23 भादवि की धारा 341/ 325/ 307 /353 504 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया। तत्पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त पिनरगढ़िया के शहाजुद्दीन अंसारी, सादिक अंसारी उर्फ भालका एवं मुर्शीद मियां को गिरफ्तार कर लिया| तीनों नामजद अभियुक्तों को शिकारीपाड़ा पुलिस ने आज बुधवार को जेल भेज दिया।