इनका भी रखें ख़याल, ताकि चमक बरक़रार रहे!

come forward for taking care of your teeth

सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो में हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

जामा (दुमका) ब्यूरो की रिपोर्ट: सेंट जेवियर्स कॉलेज महारो में आज शुक्रवार को एनएसएस इकाई के सहयोग से नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन ऑडियो विजुअल हॉल में किया गया।शिविर का संचालन लाइफ केयर दुमका के डॉ तुषार ज्योति के द्वारा किया गया। शिविर में डेंटल सर्जन डॉ. साकेत पांडे ने अपनी टीम के साथ विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं और संकाय सदस्यों की मुफ्त दंत जांच की और परामर्श दिया एवं देखभाल के लिए आमंत्रित किया|

इस दौरान प्रिंसिपल फादर डॉ. स्टीफन राज एस.जे. ने शिविर में शामिल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं इस तरह के पहल के लिए लाइफ केयर की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार कोठरीवाल ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में बुद्धदेव मंडल एवं खेल पदाधिकारी फरीद खान का प्रमुख योगदान रहा।

Next Post

बेरमो प्रखंड प्रमुख अपने पद पर बनी रहेंगी: एसडीएम

Fri Sep 29 , 2023
एसडीएम ने निरस्त किया अविश्वास […]
bermo-prakhand-pramukh-will-continue-on-her-post-said-sdm

ताज़ा ख़बरें