डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के पांच छात्रों ने अंतर विद्यालय देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट सफलता प्राप्त किया।
सनद रहे की डॉक्टर राधाकृष्णन सहोदया समूह परिसर बोकारो के तत्वावधान में एआरएस पब्लिक स्कूल बोकारो स्टील सिटी में दिनांक 23-8-2023 को देशभक्ति समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय के वाद्य यंत्रों के समूह के साथ आकर्षक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की। जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
समूह गीत प्रतियोगिता दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका आरती सिंह चौहान कर रही थी। गीत के बोल थे, जब भी मां मैं तुझे पुकारू, इस गीत ने वाद्य यंत्रों के लय, सुर और ताल के साथ साथ सुरमई समा बांधा तबले पर संगत कर रहे थे। अंतरा सनी और अफ़ज़ नेहाल ट्रिपल की संगति दे रहे थे।
शुभम शांडिल्य और ढोलक की मधुर ताल मनीष पांडेय के द्वारा प्रदर्शित की जा रही थी। उक्त प्रतियोगिता में कोमल कुमारी, श्वेता कुमारी, नेहा दत्त, राधा रानी दास तथा निधि रानी ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के उपरांत प्राचार्य एस कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि नृत्य गीत खेलकूद जैसी सहगामी क्रियाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।
कहा जाता है आपदा में अवसर की तलाश करने वाले बहुमुखी प्रतिभा की धनी होते हैं। विद्यालय की इन बच्चे बच्चियों ने अपने फन का इजहार करते हुए जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बेरमो कोयलांचल का मान बढ़ाया इसके लिए सभी प्रतिभागी धन्यवाद के पात्र हैं। इन सब के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।