बोकारो संवाददाता: आज दिनांक 13 सितंबर को सीपीएम बोकारो लोकल कमिटी की ओर से सेक्टर 9 में पार्टी सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। शिक्षक के रूप में जिला सचिव भागीरथ शर्मा, लोकल कमिटी सचिव राज कुमार गोरांई ने क्लास लिया। अध्यक्षता कुमार सत्येन्द्र ने किया।
इस अवसर पर जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि मोदी शाह के नेतृत्व में आज देश के बडे पूंजीपतियों ने सांप्रदायिक हिंदुत्व की ताकतों के साथ गठजोड कर लिया है. इसका नतीजा है कि एक तरफ अडानी अंबानी सहित कार्पोरेट घराने देश की सभी प्रकार की संपदा , प्राकृतिक संसाधन , सार्वजनिक क्षेत्र , वित्तीय संस्थानों और सरकारी खजाना को लूट कर मालोमाल हो रहे हैं वहीं दूसरे तरफ अल्पसंख्यकों के खिलाफ घृणा और नफरत फैलाकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिये भारत को एक फासीवादी हिंदू राष्ट्र में तब्दील करने की योजना को डंके की चोट पर लागू किया जा रहा है. मजदूरों किसानों के अधिकारों पर निरंतर हमले किये जा रहे हैं और महिला , दलित ,आदिवासी समुदाय मनुस्मृति के आधार पर न केवल उपेक्षित किये जा रहे हैं बल्कि इनपर सभी प्रकार के हमले किये जा रहे हैं .
बेरोजगारी और मंहगाई से भारी संकट में जीने के विवश आम लोगों की कोई चिंता इस सरकार का नहीं है .भारतीय संविधान , नागरिक अधिकार और जनतंत्र पर गंभीर चोट कये जा रहे हैं, संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाये जा रहे हैं और राज्यों के जनतांत्रिक अधिकारों का अपहरण किया जा रहा है . इस परिस्थिति में मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे को अमली रूप देने और आने वाले दिनों में वाम जनतांत्रिक ताकतों को मजबूत कर जनता के एक सच्चे जनतंत्र की स्थापना के लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मो अब्बास, श्यामल मिश्रा,आर एन सिंह,देव कुमार, शंकर पोद्दार, उमेश प्रसाद, जनार्दन प्रसाद,आर बी सिन्हा आदि शामिल रहे।