एसडीपीओ बेरमो ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए कई निर्देश

एसडीपीओ बेरमो ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिए कई निर्देश, कहा अनुमंडल के विभिन्न स्थानों में दर्ज कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करें।

तेनुघाट संवाददाता : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो, वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा तेनुघाट कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उक्त मासिक अपराध गोष्ठी में अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी मौजूद थे। यहां मुख्य रूप से अपराध समीक्षा, विधि व्यवस्था, अपराध और अपराध पर अंकुश लगाने, नक्सल और थाना के सामान्य कार्य पर चर्चा की गई।

साथ ही अनुमंडल के विभिन्न स्थानों में दर्ज कांडों के निष्पादन पर चर्चा हुई। इन कांडों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने का भी निर्देश दिया गया।कोयला, बालू तस्करी के विरुद्ध समीक्षा कर कार्रवाई करने को कहा गया। इस अवसर पर सुरक्षा ब्यवस्था, अवैध कोयला, लोहा तस्करी तथा लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

श्री सिंह ने  बताया कि पिछले माह डुमरी विधानसभा में हुए उपचुनाव में पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं पुलिस बालों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने पर अनुमंडल के सभी पुलीस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को बधाई दिया। सभी थाना प्रभारी को पिछले लंबित कांडों का रिव्यू किया गया। आने वाले फेस्टिवल को लेकर तैयारी एवं गश्ती पर चर्चा की गई, ताकि शांतिपूर्ण सभी त्योहार मनाया जाए किसी प्रकार की घटना दुर्घटना ना हो और हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Next Post

पत्रकार चंदन पांडे को पितृ शोक

Wed Sep 13 , 2023
चार सालों से पिताजी का […]
father-s-condolence-to-journalist-chandan-pandey

ताज़ा ख़बरें