चंद्रपुरा थर्मल में बेमियादी गेटजाम आंदोलन शुरू

चंद्रपुरा में अनिश्चितकालीन गेटजाम आंदोलन को संबोधित करते बेरमो विधायक। चंद्रपुरा थर्मल में बेमियादी गेटजाम आंदोलन शुरू ।

चंद्रपुरा: संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के बैनरतले डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में मंगलवार से अनिश्चितकालीन गेटजाम आन्दोलन आज बुधवार को दूसरे दिन भी जारी है। डीवीसी प्लांट के सभी गेट पर आंदोलनकारी बीती रात से ही डटे हुए हैं । गेटजाम आंदोलन की वजह से आज प्रथम, द्वितीय एवं जनरल शिफ्ट में डीवीसी कर्मचारी प्लांट नहीं जा सके और कल नाईट शिफ्ट में प्लांट गए कर्मी भी बाहर नहीं आ सके। प्लांट के मैन गेट पर सीआईएसएफ को आज काफी चौकस देखा गया।

कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि संयुक्त मोर्चा की मांगों के संबंध में झारखंड के सीएम, उर्जा विभाग के सचिव, झारखंड सरकार एवं संयुक्त मोर्चा के साथ डीवीसी प्रबंधन की वार्ता जब तक नहीं हो जाती है। तबतक चंद्रपुरा एवं बोकारो थर्मल में बेमियादी गेटजाम आंदोलन जारी रहेगा। आगे कहा कि केन्द्र सरकार के इशारे पर डीवीसी प्रबंधन पेंशनरों के साथ साजिश कर रही है।विधायक ने चंद्रपुरा क्षेत्र में सीएसआर मद से पिछले दस वर्षों में हुए विकास कार्यों की जांच सीबीआई से कराने की मांग किया है। कार्यक्रम को झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जदु महतो, जिप सदस्य नीतु सिंह, वीएस उपाध्याय, डीएन लाल आदि ने संबोधित किया। संचालन इस्लाम अंसारी एवं विद्यानंद ननकुलियार ने किया।

संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति की मुख्य मांगों में पेंशनरों के लिए आवास लीज आबंटन नीति एवं आवास भाडा में बढोतरी के संबंध में जारी आदेश पर अविलंब रोक लगाने, चंद्रपुरा के निकटवर्ती गांवों में सीएसआर से विकास कार्य तेज करने एवं विस्थापित व स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने आदि मांग शामिल है ।

Next Post

18वीं झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट 2023 का आयोजन

Wed Oct 4 , 2023
रांची : अपराध अनुसंधान विभाग […]

ताज़ा ख़बरें