डी०ए०वी० ढोरी में गांधी जयंती मनाई गई

स्थानीय डी०ए०वी० ढोरी में गांधी जयंती मनाई गई।

फुसरो मकोली स्थित डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल ढोरी के प्रांगण में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा गांधी जी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार द्वारा गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया। विशेष कर गांधी जी के राष्ट्रप्रेम एवं युवा अवस्था में देश प्रेम की भावना साथ ही देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान पर विचार किए गए। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्राचार्य तथा सभी शिक्षक एक घंटे का श्रमदान किया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ एस बी नारायण द्वारा अनेक आदर्शों का अनुकरण एवं देश प्रेम के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे एम के त्रिपाठी, उमाशंकर सिंह, राजीव कुमार बी के मोदी, राकेश कुमार ब्लू प्रधान के के पांडे साधु चरण शुक्ला, अश्विन पुष्टि तथा अन्य शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

बी.आर.एल डी.ए.वी. में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

Mon Oct 2 , 2023
विद्यालय से हिंदी विभाग के […]

ताज़ा ख़बरें