डीएवी ढोरी के बच्चों ने 12 वीं सीबीएसई बोर्ड में अपना परचम लहराया

डीएवी ढोरी के बच्चों ने 12 वीं सीबीएसई बोर्ड में अपना परचम लहराया

बेरमो : डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के बच्चों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर बेरमो कोयलांचल का मान बढ़ाया। इस विद्यालय से 12 वीं में कुल 215 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें विज्ञान संकाय के 136 तथा वाणिज्य संकाय के 79 छात्र थे। 90% से अधिक 11 बच्चों ने अंक प्राप्त किया। 93.8% अंकों के साथ साक्षी कुमारी प्रथम,93.6% के साथ राजदीप बेरा द्वितीय तथा 93.2% अंकों के साथ स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान पर रहकर विज्ञान संकाय में अपना नाम रोशन किया ।
वहीं वाणिज्य संकाय में मायरा अनवर 94% के साथ प्रथम, अर्चना सिंह 93.6% के साथ द्वितीय, स्थान पर तथा नूपुर विश्वकर्मा 92% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषय वार उच्चतम अंक अंग्रेजी 96, हिंदी 90, गणित 89, भौतिक विज्ञान 95, रसायन शास्त्र 99, जीव विज्ञान 97, कंप्यूटर विज्ञान 98, सूचना प्रौद्योगिकी 95, चित्रांकन 100, अर्थशास्त्र 95, व्यापार संगठन 91, तथा लेखा शास्त्र में 91 रहे। इस प्रकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण का प्रयास सराहनीय है। विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ दासगुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।

 

Next Post

मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय की 30 वी पुण्यतिथि मनाई गई

Tue May 13 , 2025
मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।