डीएवी ढोरी के बच्चों ने 12वीं तथा 10वीं सी० बी०एस०ई० बोर्ड में अपना परचम लहराया ।
मकोली 13 मई 2025 स्थानीय डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल ढोरी के बच्चों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर बेरमो कोयलांचल का मान बढ़ाया। इस विद्यालय से 12वीं में कुल 215 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें विज्ञान संकाय के 136 तथा वाणिज्य संकाय के 79 छात्र थे। 90% से अधिक 11 बच्चों ने अंक प्राप्त किया। 93.8% अंकों के साथ साक्षी कुमारी प्रथम,93.6% के साथ राजदीप बेरा द्वितीय तथा 93.2% अंकों के साथ स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान पर रहकर विज्ञान संकाय में अपना नाम रोशन किया ।
वहीं वाणिज्य संकाय में मायरा अनवर 94% के साथ प्रथम, अर्चना सिंह 93.6% के साथ द्वितीय, स्थान पर तथा नूपुर विश्वकर्मा 92% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषय वार उच्चतम अंक अंग्रेजी 96, हिंदी 90, गणित 89, भौतिक विज्ञान 95, रसायन शास्त्र 99, जीव विज्ञान 97, कंप्यूटर विज्ञान 98, सूचना प्रौद्योगिकी 95, चित्रांकन 100, अर्थशास्त्र 95, व्यापार संगठन 91, तथा लेखाशास्त्र में 91 रहे।वहीं 10वीं में कुल 275 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 90% से अधिक 14 बच्चों ने अंक प्राप्त किया। 96.8% अंकों के साथ अनिमेष प्रथम, 94.% के साथ गरिमा पाठक द्वितीय तथा 92.2% अंकों के साथ श्रुति कुमारी वर्मा तथा राज कुमार तृतीय स्थान पर रहकर अपना नाम रोशन किया इस प्रकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण का प्रयास सराहनीय है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री अमिताभ दासगुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा फल पर संतोष व्यक्त किया तथा बच्चों एवं अध्यापकों को साधुवाद समर्पित किया।