डीएवी ढोरी के चार बच्चों को सी०बी०एस०ई० के द्वारा वीरगाथा 3.0 के तहत मिला प्रशस्ति-पत्र

डी ए वी पब्लिक स्कूल ढोरी में चार बच्चों को सी०बी०एस०ई० के द्वारा वीरगाथा 3.0 के तहत प्रशस्ति पत्र निर्गत की गई।

मकोली: 5 अक्टूबर 2023 स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशन पर देशभर के तमाम विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस विद्यालय में भी इसके तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमे हिंदी और अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन यहां किया गया। इस विद्यालय के लगभग 400 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें चार अलग-अलग समूह निर्धारित किए गए थे। कक्षा तृतीय से पंचम तक के समूह में कक्षा तृतीय के हरेराम दास ने अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय समूह में कक्षा छठी से लेकर अष्टम तक के समूह में आयुष मेहरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय समूह में जो वर्ग नवम से दशम तक के लिए थे उसमें दीपशिखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चौथे समूह में कक्षा एकादश से द्वादश विद्यार्थी वर्ग में हिंदी निबंध में नेहा दत्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन प्रतियोगिता में आयुष मेहरा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि गुलाम भारतवर्ष से लेकर आजाद भारत वर्ष के उन वीर सेनानियों की गाथाएं जो आपने पढ़ी और आपके जेहन में उनकी वीरता के किस्से स्थान बना पाए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वैसी छिपी हुई प्रतिभाओं को मुखरित करने के लिए उचित मंच प्रदान करती है। मुझे खुशी इस बात की है कि अंग्रेजी निबंध, हिंदी निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता में दो-दो मंत्रालय के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किए गए जिससे अन्य बच्चों को भी निर्भीक होकर बड़े ही रुचि और आनंद के साथ उन वीर पुरुषों की गाथाएं पढ़ने और सुनने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में हमारे यहां अध्यनरत छात्रों के बीच प्रतिभा की तलाश और तराश में पूरा विद्यालय परिवार निरंतर प्रयत्नशील है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम सफलता के उच्चतम सोपान प्राप्त करने में समर्थ हो सकेंगे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभात कुमार सहाय, एस के शर्मा डॉक्टर, एस बी नारायण, अशोक पॉल, बबलू सिंह, एस.सी. बुडेक, आरती सिंह चौहान, गोपाल शुक्ला, पूजा सिंह, यू पी साहनी, साधु चरण शुक्ला तथा उन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

राजकीय नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय जर्ज़र, अधिकारियों से बात कर होगी उचित करवाई

Thu Oct 5 , 2023
चान्हो: पूर्व विधायक सह प्रदेश […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।