डीडीसी ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

डीडीसी ने ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।

उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में उपविकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, आंगनबाड़ी योजना की प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना, पिडी जेनरेसन, जिओ टैगिंग, जनधन योजना, पंचायती राज, एबी पी एस की स्थिति जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति में लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रदर्शन करने वाले बीडीओ व बीपीओ पर अप्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कम प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के बीडीओ को कार्य की प्रगति में सुधार करने और क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिरसा कूप सिंचाई योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना में पिडी जेनरेशन को 90 प्रतिशत तक ले जाने का निर्देश दिया।बैठक में आवास योजना को लेकर उपस्थित सभी संबधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवास योजना के वैसे लाभुक जिनकी मृत्यु हो चुकी है और जो स्थायी पलायन कर चुके हैं, उनका फिल्ड वेरिफिकेशन एक सप्ताह के अंदर करना है। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट कर संचालित योजनाओं की गुणवत्ता की जांच कीजिये और उसकी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीआरडीए निदेशक मां देवप्रिया, सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Next Post

19 मई को शिलचर असम के शहीदों को याद किया गया...

Mon May 19 , 2025
19 मई को शिलचर असम […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।