डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

डीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त  इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आँगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने तथा अन्य विभागीय योजनाओं की ससमय क्रियान्वयन हेतु सभी हितधारकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलान्तर्गत केन्द्र भवन में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्रों में आधारभूत संरचना यथा विद्युतीकरण, पेयजल की उपलब्धता तथा शौचालय निर्माण/मरम्मति हेतु परियोजनावार समीक्षा की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई कि संचालित 1770 आँगनबाड़ी केन्द्रोें में 1184 आँगनबाड़ी केन्द्र अपने भवन में संचालित हैं, जिसमें 700 केन्द्रों में विद्युतीकरण किया गया है। शेष 484 में 438 केन्द्रों में विद्युतीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन दिया गया है। बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, हजारीबाग एवं बरही द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को केन्द्रों में विद्युतीकरण हेतु निर्धारित राशि दो दिनों के अन्दर जमा करने का निदेश दिया गया है। आँगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, हजारीबाग द्वारा जानकारी दी गई कि 180 आँगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं 444 केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था किये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को केन्द्रों की भौतिक अवस्था की जाँच करते हुए त्रुटिरहित प्रतिवेदन दो दिनों में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका का चयन, आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा करते हुए ससमय निष्पादन का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को परियोजना स्तर पर आँगनबाड़ी केन्द्रवार एशेट रजिस्टर का संधारण सुनिश्चित करने तथा पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में तद्नुसार डाटा की प्रविष्टि करने का निदेश दिया गया। बैठक में डीडीसी श्री इश्तियाक अहमद,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा , कार्यपालक अभियंता, पीएचडी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएँ, परियोजना कार्यालय के सहायक एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहें।

Next Post

शिक्षा के क्षेत्र में माउंट लिट्रा जी स्कूल ने रचा कीर्तिमान। विद्यालय के होनहार छात्रों ने सीबीएसई कक्षा दसवीं में किया जिलास्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन।

Tue May 13 , 2025
शिक्षा के क्षेत्र में माउंट […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।