गिरिडीह की युवती का शव पेटरवार थाने के मंझलीश्री मोड़ के पास जंगल से बरामद

तेनुघाट संवाददाता : हजारीबाग में हॉस्टल में रहकर कर रही थी स्नातक की पढ़ाई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को पेटरवार थाना अंतर्गत मंझलीश्री मोड़ फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के सामने जंगल में एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इस संबंध में पेटरवार थाने में कांड भादवि की धारा 302 / 201/ 120 बी के तहत दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में अज्ञात युवती की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत खुखरा थाना के राजपुरा ग्राम निवासी के रूप में की गई।

बताया गया कि वह हजारीबाग में हॉस्टल में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। मृतिका के मोबाइल नंबर के आधार पर संदिग्ध नंबर के रूप में ललपनिया थाना अंतर्गत कोदवाटांड़ निवासी करमचंद सोरेन से पूछताछ की गई। जिसमें उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। बताया कि मिस कॉल के जरिए 1 वर्ष पूर्व दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे। आपस में काफी नजदीकियां हो गई थी। युवक शादीशुदा था। आपस में दोनों में अनबन होने के कारण करमचंद सोरेन ने युवती को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया।

करमचंद सोरेन के बयान के आधार पर युवती का बैग, कपड़ा एवं मोबाइल का जला हुआ अवशेष बरामद किया गया। साथ ही अभियुक्त करमचंद सोरेन का भी मोबाइल जिससे वह मृतिका से बातचीत करता था उसकी भी बरामदगी की गई। श्री सिंह ने बताया कि छापामारी टीम में पेटरवार थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धूर्वेश कुमार, महावीर उरांव, अनिल कुमार सिंह, रामोतार यादव, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा एवं कामेश्वर महतो सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे ।

Next Post

यात्री बस के चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत

Tue Sep 12 , 2023
जामा (दुमका) ब्यूरो की रिपोर्ट: […]
passanger-bus-and-bike-collide-two-died

ताज़ा ख़बरें