डीईओ सह डीसी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

– बूथ लेवल आफिसरों (बीएलओ) से नये मतदाता सूची का ली जानकारी,मतदाताओं से की बात,बीएलओ का किया उत्साहवर्धन,सेल्फी लेकर उनके महत्व को बताया

बोकारो: शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त (डीईओ सह डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ चास श्री मिथिलेश कुमार,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय एसबीएस चास स्थित मतदान केंद्र 416, 417, 418, 419, 420, 421, 422, 423, 424, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 431, 432, 434, 435, 436, 437 और 438 का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से एकीकृत मतदाता सूची उपलब्ध होने की जानकारी ली। कितने मतदाता मतदान केंद्र वार है संबंध में पूछा।बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की शुरूआत हो गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार करने में बीएलओ की अहम भूमिका है। बेहतर समन्वय के साथ सभी बीएलओ अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करें। मौके पर कई मतदाताओं से भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त ने बात की और उन्हें भी अपने बीएलओ का उत्साहवर्धन करने को कहा।

आगे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त चास प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलडीह मतदान केंद्र संख्या 533 एवं 534 पहुंचें। वहां भी उन्होंने बीएलओ एवं उपस्थित मतदाताओं से बात की। मतदान केंद्रवार मतदाताओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 बी स्थित मतदान केंद्र सामुदायिक भवन केंद्र का भी जायजा लिया। उपस्थित बीएलओ से जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

“हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” में हुए शामिल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को एक घंटे विशेष “हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त श्री कुलदीप चौधरी शामिल हुए। डीईओ सह डीसी ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सेल्फी लेकर उनके महत्व को रेखांकित किया।

उधर,पूरे जिले में काफी संख्या में मतदाताओं ने “हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” में शामिल हुएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त के निर्देश पर जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मी उक्त अभियान में शामिल हुएं।

Next Post

लोकसभा इलेक्शन का 5 जनवरी को मतदाता सूची का होगा प्रकाशन

Fri Oct 27 , 2023
हजारीबाग (पप्पु कुमार की रिपोर्ट): […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।