कोल इंडिया में 9 :4:0 लागू।
कोल इण्डिया में बीमार कर्मियों के आश्रितों ने मेडिकल अनफिट(9.4.0) व्यवस्था लागू करने की मांग की मांग को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उनके आवास में मिले। साथ ही इसे लागू कराने की मांग की। विधायक ने भरोसा दिलाया कि इसे लागू कराने को लेकर कोल इण्डिया चेयरमैन से बातचीत करेंगे।
कहा कि हम समझ सकते हैं बीमार ग्रस्त कर्मी के परिवार को जीवन यापन करना चुनौती भरा काम है। इस मुद्दे पर बात कर के आप लोग को जरूर जानकारी देंगे। विधायक से मिलने वाले आश्रितों में अजय कुमार गुप्ता, किशोर कुमार दास, सुमित सिंह चौधरी, अरविंद कु महतो, इन्द्रजीत पासवान, विक्रम कुमार साव, विकास सिंह, मोहम्मद फ़राज़, गुलाब कुमार, बैजनाथ कुमार, अजय हाडी, मंजूर अली, धनंजय कुमार, बबलु यादव, अनिल कुमार, राहुल कुमार शामिल थे।