उपायुक्त ने तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक की

लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के दिए गए निर्देश

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग,लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,भवन निर्माण, बिजली विभाग जैसे अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उपायुक्त ने हॉस्पिटल, स्कूल, आंगनबाड़ी के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने डीएमएफटी के तहत क्रियान्वित योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को पूर्व को योजनाओं और छोटे योजनाओं को भी प्राथमिकता देते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का टेंडर हो गया है उसे शीघ्र शुरू करें।   उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निदेशित किया कि अपने अधीनस्थ कार्यरत कांट्रेक्टर्स के साथ बैठक कर क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कीजिये। जिनका प्रोग्रेस कम है उसका रिपोर्ट कीजिये। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया तथा जो कार्य अपूर्ण है उनपर आवश्यक गति लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि अगर किसी योजना में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसकी सूचना देना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के अलावे उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, विद्युत, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल सहित कई अन्य तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

कार्मेल स्कूल में बने माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Fri Feb 14 , 2025
जिले में आयोजित हो रहे […]

ताज़ा ख़बरें