उपायुक्त ने विभिन्न तालाबों/जलाशयों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने विभिन्न तालाबों/जलाशयों का किया निरीक्षण

– संबंधित पदाधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा – निर्देश

बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक  प्रियदर्शी आलोक ने चास एवं बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के विभिन्न तालाबों/जलाशयों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

उपायुक्त ने क्रमवार सेक्टर नौ स्थित कुलिंग पांड, सेक्टर फोर एफ स्थित सूर्य मंदिर तालाब, सोलागीडहीड,गरगा नदी आदि का निरीक्षण किया। मां दुर्गा समेत अन्य देवी – देवताओं के मूर्ति विसर्जन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार एवं चास बीडीओ मिथिलेश कुमार से आज-कल एवं आगामी दिनों में होने वाले मूर्ति विसर्जनों की जानकारी ली। कहा कि विसर्जन के दौरान पूजा समिति सदस्य जिला प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो।

अनुमंडल पदाधिकारी चास/ एसडीपीओ चास/सिटी डीएसपी को सभी तालाबों/जलाशयों के आस – पास दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा। सभी स्थल पर रहकर मूर्ति विसर्जन कार्य को निर्धारित तिथि पर ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

मौके पर अपर नगर आयुक्त चास  सौरव कुमार भुवानिया,विशेष कार्य पदाधिकारी  कुमार कनिष्क,एसडीपीओ चास  पुरषोत्तम कुमार,सीओ चास दिवाकर दूबे,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार संबंधित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Next Post

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा

Wed Oct 25 , 2023
उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता […]

ताज़ा ख़बरें