देवघर : देवनगरी देवघर में इस समय आषाढ़ी दुर्गापूजा की धूम मची हुई है। इस बीच शहर में चंडीपाठ व पूजा के मंत्रोच्चारण से समूचा वातावरण भक्तिमय हो चुका है।
गुप्त नवरात्रि के नाम से इस पूजन कार्य का आयोजन पोखनाटिल्लहा, बायपास रोड स्थित ओम विवाह पैलेस में भी विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की जा रही है।
यजमान अविनाश कुमार परिहस्त, शिपू द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में पुजारी गौरव भारद्वाज व आचार्य सुनील खवाड़े पूरे तन मन से लगे हुए हैं।
इस बीच षष्ठी तिथि से ही भक्तों के बीच संध्याकाल में महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है। इसी तरह से शहर के अनेक पूजा बेदी व पंडालों में भी मा शक्ति की आराधना की जा रही है।
इसमें महदेवातरी, घडीदारघर, भैरवघाट, भुरभुरा चौक स्थित हृदयापीठ व शिवगंगा स्थित संस्कृत पाठशाला आदि शामिल हैं।