धनबाद परिसदन के सभागार में संपन्न सभी श्रमिक संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों के बैठक

नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ आपका स्वागत करता है। मैं खबर की शुरुआत करूं, इससे पहले आग्रह करता हूं कि इस चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें जिससे लेटेस्ट खबरें आपको मिल सके।

आज मैं बात कर रहा हूं धनबाद परिसदन के सभागार में संपन्न सभी श्रमिक संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों के बैठक की। इसमें इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईसीसीटीयू, टीयूसीसी, एआईयूटीयूसी के प्रतिनिधि शामिल थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसद की सदस्यता समाप्ति के अलोकतांत्रिक आदेश पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश संबंधित जजमेंट का सभी ने स्वागत किया है। इसे संविधान, लोकतंत्र, संवैधानिक संस्था की जीत बताया गया।

बताया कि बैठक में मणिपुर की हिंसा में शिकार लोगों के प्रति एक मिनट का मौन व्रत रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मणिपुर में महिलाओं को जिस तरह नंगा कर सार्वजनिक तौर पर अमानवीय रूप से पुलिस संरक्षण में घुमाया गया, उन पर बर्बरता पूर्ण अत्याचार किया गया, इस अति निंदनीय घटना के लिए पूरा देश शर्मिंदा है। आश्चर्य और दुख है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने संसद और सड़क की आवाज को नजरअंदाज करते हुए इस घटना पर आज तक अपना मुंह नहीं खोला।

पूरा देश दुखी और शर्मिंदा है। बैठक में महंगाई ,बेरोजगारी, भूखमरी, आर्थिक असमानता और सरकार की उदासीनता से देश की जनता त्राहिमाम है। भाजपा सरकार के जनविरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की गई। श्री झा ने बताया एक दो कारपोरेट घरानों के हवाले भाजपा सरकार ने सार्वजनिक प्रतिष्ठानों और सरकारी संपत्तियों को माटी के भाव बेचकर देश के सामने बेरोजगारी की समस्या पैदा की है। श्रमिक व श्रमिक संगठनों की आवाज दवाई जा रही है। राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर भाजपा सरकार हिंदू राष्ट्र का भोजन परोस रही है । पूंजी पतियों को हर सुरक्षा और सुविधा मिल रही है जबकि गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान भूखे मर रहे हैं।

नफरत, हिंसा ने देश को तबाह कर दिया है। अब तो भाजपा सरकार भारत कोकिंग कोल लिमिटेड सहित कोल इंडिया की सारी जमीन जायदाद भी एक दो पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। कोल इंडिया का नाम बदला जा रहा है ताकि झारखंड राज्य को आर्थिक रूप से पंगु बना दिया जाए।

बैठक को ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह (एडवोकेट), मानस चटर्जी, एसएस दे, संजीत सिंह, हरिप्रसाद पप्पू, एएम पाल, रामप्रीत यादव, रघुनाथ प्रसाद, बैजनाथ सिंह, सपन माजी ,सुरेश प्रसाद गुप्ता, विद्या प्रकाश पांडे, अर्जुन भुइया ,छोटू राम, वेद नारायण सिंह, रामचंद्र पासवान आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने की। नौ अगस्त के प्रस्तावित महापड़ाव कार्यक्रम जो शहीद रणधीर वर्मा चौक, गांधी सेवा सदन सभागार में आयोजित है, को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

Next Post

भगवान महावीर आई अस्पताल एवं राउण्डटेबल ने सिटी कंट्रोल रूम रांची में लगाये गए नेत्र जांच शिविर

Sun Aug 6 , 2023
नमस्कार, एसएनएस 24 न्यूज़ आपका […]
भगवान महावीर आई अस्पताल एवं राउण्डटेबल ने सिटी कंट्रोल रूम रांची में लगाये गए नेत्र जांच शिविर

ताज़ा ख़बरें