घर पर बड़ा संकट बता और धार्मिक बातों में फंसाकर ठगी

घर पर बड़ा संकट बता और धार्मिक बातों में फंसाकर ठग लिये 7-8 लाख के जेवरात,सी सी टी वी फूटेज के आधार पर पुलिस अपराधियो को पकडने मे जुटी

गिरिडीह: घर पर बड़ा संकट आने का अंदेशा जताकर और धार्मिक बातों में फंसाकर गिरिडीह में एक वृद्ध महिला से 7-8 लाख रूपये के जेवरात ठगी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के काली मंडा रोड स्थित बीच सड़क की है। इस संबंध में दर्जी मोहल्ला निवासी नीलकमल भरतीया द्वारा नगर थाना में लिखित शिकायत की गयी है। घटना रविवार संध्या घटित हुई है। ठगी करनेवाले अपराधी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गये हैं।

कई सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में अपराधी दिखे हैं। वारदात में चार अपराधी शामिल थे। भरतीया ने पुलिस को अपराधियों का सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी उपलब्ध कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Next Post

बिजली विभाग जीएम ऑफिस को, कई मांगों को लेकर घेरेगा माले - नेता ने कहा

Tue Oct 10 , 2023
गिरिडीह: गिरिडीह नगरनिगम क्षेत्र के […]

ताज़ा ख़बरें