धरती आबा अपने अदम्य साहस के बल पर लिया था अंग्रेजों से लोहा

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी,  नमन प्रियेश लकड़ा ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

गिरिडीह : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी ।

साथ ही उपायुक्त, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने समाहरणालय सभाकक्ष स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की । इस अवसर पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान से हमें प्रेरणा लेना चाहिए और समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए ।

उपायुक्त ने धरती आबा को नमन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए इनका जीवन प्रेरणास्रोत है कि कैसे उन्होंने अपने अदम्य साहस के बल पर अंग्रेजों से लोहा लिया था ।

उन्होंने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर हम सब आज उनके बलिदानों को याद करते हैं । भगवान बिरसा मुंडा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए । उन्होंने हमेशा जल, जंगल और जमीन की बात की और एक रणनीति तैयार करके अन्याय के विरुद्ध लड़ाई की । हम सभी को उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है ।

Next Post

अगले साल तक आबा बिरसा मुंडा की बनेगी भव्य प्रतिमा

Wed Nov 15 , 2023
गिरिडीह के बिरसा चौक पर […]

ताज़ा ख़बरें