दिव्यांग जनों को मिला कृत्रिम अंग

संघर्षशील दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुसेन दत्ता तथा रोहित कुमार के सहयोग से पंजाब के जालंधर शहर आदमपुर के रोटरी एंड रोट्रेक्स क्लब के जरिए झारखंड के कई दिव्यांग जनों को मिला कृत्रिम अंग, ये कोई आम लोअर लिंब नही है इन्हे खरीदने के लिए लोग लाखो रुपए खर्च कर देते है फिर भी इतनी बेहतर क्वालिटी के कृत्रिम पैर नही मिल पाता है।

फुसरो के रहने वाले एक दिव्यांग का कहना है उनके पास पुराने कृत्रिम पैर थे परंतु वजन में भारी होने के कारण उन्हें पहनकर चलने में उन्हें काफी परेशानी होती थी,वही घुटियाटांड़ बस्ती के रहने वाले भीम कुमार का कहना है उन्हे कई बार अलग अलग जगह के कैंप में कृत्रिम पैर मिले है लेकिन उन्हें लगाकर चलने पर उनके पैर छिल जाते थे इसलिए वे उन्हें इस्तेमाल नही कर पाते थे अब रोटरी एंड रोट्रेक्स क्लब आदमपुर के द्वारा कृत्रिम पैर लग जाने के बाद उनके खुशी का ठिकाना ही नहीं है। अब वे बिना बैशाखीओ के एक आम व्यक्ति की तरह चल सकते है।

रोहित कुमार जो मकोली के रहने वाले है उनका कहना है 15 साल पहले न्यू रोड स्थित मारुति जंक्शन के पास हुए सड़क दुर्घटना में उन्होंने अपना बायां पैर खो दिया फिर कही से उन्हें रोटरी क्लब के बारे मे जानकारी मिली और 4 साल पहले अपना कृत्रिप पैर लगवाया जो की बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का था। इससे पूर्व जो पैर इस्तेमाल करते थे उसमे उनके पैर छिल जाने के कारण घाव हो जाते थे।
इन सभी बातों की जानकारी उन्होंने संघर्षशील दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुसेन दत्ता को दिया।

सुसेन दत्ता के कहे अनुसार कोई भी संस्था अगर दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंग देती है तो बेहतरीन क्वालिटी की दे अन्यथा न दे क्योंकि क्वालिटी खराब होने के कारण दिव्यांग उन्हे इस्तेमाल नही कर पाते हैं और घर के किसी कोने में पड़ा रह जाता है। मुझे खुशी है मैं रोहित के मार्गदर्शन और रोटरी एंड रोट्रेक्स क्लब आदमपुर के सहयोग से अपने दिव्यांग भाईयो को उनके बैशाखिओ से दूर कर पाया हु।
रोटरी एंड रोट्रेक्स क्लब आदमपुर का बहुत बहुत धन्यवाद।

Next Post

दैनिक राशिफल

Sat Nov 4 , 2023
-: दैनिक राशिफल :- दिनांक […]
dainik-rashiphal-pandit-markandey-dubey

ताज़ा ख़बरें