डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का किया गया संयुक्त ब्रीफिंग
एसएनएस24न्यूज
गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर एक सितंबर को प्रखंड कार्यालय डुमरी के सभा कक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रशासन के गतिविधियों की जानकारी पत्रकारों को दी। यहां गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड एवं बोकारो जिला के नावाडीह एवं चंद्रपुरा के सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस पाधिकारी को डिस्पैच से क्लस्टर एवं पोल डे के दिन सुबह-सुबह क्लस्टर से मतदान केंद्र पहुंचने के बारे में बताया गया। सुरक्षा मानकों से संबंधित सावधानियों के बारे में बताया गया। मतदान के दौरान एवं मतदान के समाप्ति पश्चात की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
मतदान में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी एवं उसको भरने का तरीका भी बताया गया। सभी सेक्टर पर अधिकारियों को ईवीएम, सीयू बीयू एवं वीवी पैट को संयोजन कर मॉक पोल करने का हैंड्स ऑन ऑन ट्रेनिंग दिया गया। मॉक पोल की समाप्ति के बाद एक्चुअल वोटिंग में प्रयुक्त करने हेतु मॉक पोल के दौरान दिए गए वोट को को क्लियर करने एवं वीवीपैट स्लिप निकालकर स्लिप के पीछे मॉक पोल का मोहर लगाने के बाद उसे काले लिफाफे में सील करना, वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम को पेपर सील और स्पेशल टैग से सील करने की प्रक्रिया बताई गई। मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान एवं में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट करने के बारे में एवं उससे संबंधित प्रपत्र भरने की जानकारी दी गई।

मौके पर पुलिस ऑब्जर्वर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो, निर्वाची पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।