डीएवी ढोरी के पांच छात्रों ने जूडो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर बेरमो कोयलांचल का मान बढ़ाया।
डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के पांच छात्रों ने पांचवी बोकारो जिला जूडो चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लेकर एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता बोकारो जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 19 और 20 अगस्त को फिल्म मरीना बोकारो क्लब में आयोजित की गई थी। जूडो के प्रशिक्षक उमेश नायडू ने बताया कि झांसी कुमारी कक्षा दशम ‘स’ की छात्रा ने 59 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं कक्षा द्वादश की छात्रा हंसिका ने 57 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। कक्षा नवम के दो छात्र क्रमशः नमन रंजन, प्रिंस राज और निखिल कुमार ने क्रमशः 55 किलो वर्ग और 57 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के उपरांत प्राचार्य एस कुमार ने मेडल प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल भी अति आवश्यक है। जूडो कराटे की प्रतियोगिताओं में इसका निदान किया जा रहा है।
इस तरह की प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाने का विद्यालय के द्वारा अवसर प्रदान किया जा रहा है। मेरी सभी छात्रों से अपील होगी कि वह इस तरह के प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर अपना, अपने परिवार तथा अपने समाज एवं संस्था का नाम रोशन करें। मेरी शुभकामनाएं हमेशा प्रतिभागी बच्चों के साथ है, हम उन्हें उचित प्रशिक्षण देने के लिए जो कुछ करना होगा समुचित प्रयास करेंगे ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।