जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जिले के वन क्षेत्रों में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं पर जताई चिंता

कोल कंपनियां – पीएसयू वन क्षेत्र की करें सुरक्षा, लगाएं पौधाः उपायुक्त


========================
जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जिले के वन क्षेत्रों में लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं पर जताई चिंता
========================
क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं, वनों की सुरक्षा – संरक्षण को लेकर उठाएं ठोस कदम, प्रशासन करेगा सहयोग
========================

बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने वन अग्नि से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक किया। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार समेत सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, विभिन्न एजेंसियों/कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने जिले में संचालित विभिन्न कोल कंपनियों, विभिन्न पब्लिक सेक्टर यूनिट (पीएसयू) प्रबंधनों को उनके अधिग्रहित भूमि के 05 किमी के दायरे में आने वाले वन क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर ठोस पहल करने को कहा। इस दिशा में जो कार्य होना चाहिये वह नहीं दिख रहा है। उन्होंने पौधरोपण करने, इसके लिए प्लान तैयार करने आदि की बात कहीं। वहीं, इस दिशा में अविलंब सुधार को कहा।

बैठक में उपस्थित जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कोल कंपनियों/पीएसयू के प्रतिनिधियों को अधिनियम के तहत उनके कार्य – दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने जिले में आय – दिन वन क्षेत्रों में हो रही आगजनी की घटना पर चिंता जताई। कहा कि प्रतिदिन 18 – 20 मामले सामने आ रहें है, विभाग उपलब्ध संसाधनों में बेहतर कार्य कर रहा है। लेकिन, इस दिशा में कोल कंपनियों/पीएसयू को भी आगे आना होगा। अधिग्रहण क्षेत्र के 05 किमी के दायरे के वन क्षेत्र की सुरक्षा – संरक्षण की जिम्मेवारी कंपनियों की है, वन प्रमंडल – जिला प्रशासन इसमें सहयोग करेगा।

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने, महुआ चुनने के लिए वन क्षेत्र में आग नहीं लगाने, पौधारोपण करने आदि के संबंध में जागरूक करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

Next Post

AMRIT BHARAT STATION SCHEME FOR CHANDAULI, UTTAR PRADESH

Wed Mar 19 , 2025
AMRIT BHARAT STATION SCHEME FOR […]

ताज़ा ख़बरें