समाज के सभी लोगों का कर्तव्य, दिव्यांगजनों का करें सम्मान

divyang-must-be-given-respect

97 दिव्यांगजनों के बीच गोमिया विधायक ने किया उपकरणों का वितरण

गोमिया: प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को दिव्यांगजनों के बीच उपकरणों का वितरण किया गया।उपकरण वितरण समारोह में मुख्य रूप से गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार मौजूद रहे। गोमिया विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रखंड में सर्वे के आधार पर 97 दिव्यांग जनों के बीच व्हील चेयर,ट्राय साइकिल एवं वाकिंग स्टीक ,श्रवण यंत्र का वितरण किया गय।कहा कि समाज के सभी लोगों का कर्तव्य है कि दिव्यांगजनों का सम्मान करें।

उन्हें दिव्यांग कह कर संबोधन करें जिसे सरकारी तौर पर मान्यता प्राप्त है।इसको लेकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार इनके प्रति अति संवेदनशील है।हमें संकल्प लेना होगा कि समाज में इन्हें समान रूप से सम्मान मिले। अधिकारियों से कहा कि सहायक उपकरण मुहैया करना समाजिक सुरक्षा योजना एवं पेंशन का लाभ हर सम्भव दिलाया जाय।साथ हीं दुबारा से दिव्यांगों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया ताकि छूटे हुए दिव्यांगजन लाभ से वंचित न रहें।

मौके पर प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीस अध्यक्ष लुदु मांझी, सीडीपीओ अलका रानी,मोहन नायक, कृत्रिम अंग विशेषज्ञ अभय कुमार मिश्रा,डॉक्टर पुनम,एमपीडब्ल्यू सुरेंद्र कुमार चौधरी, चंद्रमौली पांडेय,अंजनी कुमार, विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक,रविसन मांझी,सर्वानंद श्रीवास्तव,एएनएम रीमा,पिंकी कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थीं।

Next Post

डीवीसी प्रबंधन के दादागिरी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी

Thu Sep 28 , 2023
मैथन: पेंशनर, दुकानदार और विस्थापितों […]
pensioner-shopkeeper-and-displaced-on-hunger-strik-against-dvc-management

ताज़ा ख़बरें