डीएमएफटी के तहत जिले में क्रियान्विति योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं के निर्माण में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को जोड़ें ताकि उन्हें अपने घर के आसपास ही रोजगार मिल जाए – उपायुक्त
SNS 24 News संवाददाता, दुमका
आज शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में डीएमएफटी के तहत जिले में क्रियान्विति योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले में डीएमएफटी के तहत कुल 83 योजनाएं चयनित की गयी है।वर्तमान में 29 योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी की सभी योजनाएं आमजनों के लिए महत्वपूर्ण है।योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी किसी भी परिस्थिति में नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।15 अक्टूबर से पूर्व डीएमएफटी से चयनित सभी योजनाओं के निविदा का कार्य पूर्ण कर लें।साथ ही निर्धारित समयावधि में सभी कार्यों को पूर्ण भी करें।उन्होंने कहा कि योजनाओं के निर्माण में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को जोड़ें ताकि उन्हें अपने घर के आसपास ही रोजगार मिल जाय और योजनाओं का क्रियान्वयन भी समय से पूर्ण हो सके।ऐसे में स्थानीय लोगों के पलायन में कमी आएगी।
उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी की राशि से बन रहे मैथ तथा साइंस लैब के बचे कार्य को मिशन मोड में पूरा करें।कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो निजी भवन में संचालित हो रहे हैं उसे सरकारी भवन में शिफ्ट करने के लिए सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द किये जायें।खनन प्रभावित क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएं।मॉडल आँगनबाड़ी केंद्र के लिए प्राक्कलन तथा जमीन चिन्हित करने का कार्य जल्द से जल्द करें।जमीन चिन्हित होने के बाद ही निविदा का कार्य किया जाय।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में क्लास रूम की कमी के कारण एक ही क्लास में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर पठन पाठन का कार्य किया जाता है।ऐसे विद्यालयों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त क्लासरूम के निर्माण का प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि पहाड़िया टोला सहित वैसे क्षेत्र जहाँ पेयजल की समस्या है,को चिन्हित करते हुए डीएमएफटी की राशि से पेयजलापूर्ति का कार्य जल्द से जल्द किया जाय।इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी उपस्थित थे।