तेनुघाट: जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट, बोकारो में दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार 22-09-2023 को अनुमंडल पदाधिकारी तेनुघाट शैलेश कुमार के द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, विद्यालय प्राचार्य बिपिन कुमार, डीएवी तेनुघाट प्राचार्या स्तुति सिन्हा, तेनुघाट मुखिया निलम श्रीवास्तव, विद्यालय शिक्षिका लीली बेग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के 22 जिलों से आए हुए जवाहर नवोदय विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राए प्रतिभागिता कर रहे है। इस प्रतियोगिता में स्वर संगीत, लोक संगीत, वाद्य संगीत, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय का मंचन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रकला, मूर्ति कला एवं खिलौने की प्रदर्शन किया गया।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री शैलेंश कुमार ने लुप्त होती सांस्कृतिक विरासत की जीवंतता की आवश्यकता पर बल दिया तथा छात्रों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी को सराहा। उन्होंने कहा कि क्लस्टर लेवल पर कला उत्सव देखकर यह लगा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों में काफी प्रतिभा है। जिसे विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के अंदर की प्रतिभा को उभार कर सामने लाया । जिससे बच्चों में आने वाले समय में तमाम बुलंदियों को छूकर अपना, अपने परिवार का और विद्यालय के नाम को रोशन कर सकते हैं । क्लस्टर लेबल पर अगर बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह नेशनल लेवल पर पहुंच सकते हैं । इसलिए मैं सभी बच्चों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करुंगा । यहां प्रदर्शन देखकर यह भी लग रहा है कि हमारे धरोहर जो लुप्त होते जा रहे हैं उसे प्रदर्शन कर प्रस्तुत किया गया । ऐसा लगता है कि हमारे बच्चे हमारे लुप्त हो रहे धरोहर को फिर से वापस लाएंगे ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा को उभार कर सामने लाया । जिसे देखकर सभी उनकी प्रतिभा को सराहना किया। आगे बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगी। जिसका उदघाटन आज हुआ और शनिवार को समापन समारोह होगा। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका अन्वीता त्रिपाठी और सोनालिका दास ने किया। इस अवसर पर सुभाष कटरियार, योगेंद्र महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यकर्म को सफल बनाने में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के प्राचार्य विपिन कुमार, शिक्षक रवि राय, राजीव कुमार, सुबोध सिंह, सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थी तथा विद्यालय के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।