बेरमो : ऐसे भी होते हैं, धरती के भगवान जिस पर लोगों को होता है पूर्ण विश्वास। हम बात कर रहे हैं सीसीएल में कार्यरत डॉक्टर साकेत सौरभ की। यह वैसे भगवान है, जिनके पास कोई पीड़ित जाता है, तो उसका इलाज करना तो दूर, पैसे की बात पहले करते हैं। पैसे देने के बाद अगर बेहतर इलाज हो तो कोई बात नहीं, लेकिन ऐसा नहीं होता।
व्यवहार के नाम पर मरीज के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। सीसीएल के बेरमो कोयलांचल स्थित जारंगडीह अस्पताल में कार्यरत हैं डॉक्टर साकेत सौरभ। फुसरो स्थित राकेश कुमार तर्वे के सात वर्षीय बच्चे का हाथ टूट गया। वह अपने बच्चों को लेकर डॉक्टर सौरभ के पास पहुंचे। उनके साथ क्या हुआ खुद उनकी ही जुबानी सुने।