डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग के 2025 बैच ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मचाया धमाल, 96.8% के साथ साक्षी कुमारी बने स्कूल टॉपर।

डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग के 2025 बैच ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मचाया धमाल, 96.8% के साथ साक्षी कुमारी बने स्कूल टॉपर।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं की परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित हुए। हजारीबाग के बड़कागांव रोड के शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का 2025 का धमाकेदार प्रदर्शन रहा। 2025 पहले बैच के शानदार प्रदर्शन से स्कूल परिवार गदगद है। डीपीएस, हजारीबाग से 10 वीं परीक्षा में पहली बार कुल 118 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सभी ने शत प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होकर यह साबित कर दिया कि डीपीएस में गुणवत्त आधारभूत संरचना के साथ गुणवत्त शिक्षा भी प्रदान किया जाता है। डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग का औसत प्रतिशत 80.94 रहा।
• 95% से अधिक – 5 , विद्यार्थी
• 90% से अधिक 20 , विद्यार्थी
• 80-90% – 40 , विद्यार्थी
• 70- 80% – 26 विद्यार्थी और
• 70 % से कम 43 विद्यार्थी ने हासिल किया। स्कूल के साक्षी कुमारी ने 96.8% लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आर्यन कुमार 96, प्रतिशत तीसरे स्थान पर प्रियशी चौधरी 95.8 % स्थान प्राप्त किए ।स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल और प्रधानाध्यापिका पायल बंसल ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शानदार रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को बधाई दिया ।

Next Post

मिशन होस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यरत नर्सों को मिला सम्मान, मुल कर्तव्यों व समर्पण के प्रति हमेशा तत्पर रहने का लिया संकल्प।

Tue May 13 , 2025
मिशन होस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।