साहिबगंज में जिले के पांच प्रखंडों में होगी ड्रेगन फ्रूट की खेती

dragon fruit farming in sahebganj

साहिबगंज में मुख्यमंत्री के पहल को धरातल पर उतारने का प्रयास, जिले के पांच प्रखंडों में होगी ड्रेगन फ्रूट की खेती

बरहरवा,राजमहल,तालझारी, साहिबगंज एवं बोरिया में 19 किसानों के बीच ड्रैगन फ्रूट्स के पौधों का वितरण

साहिबगंज ब्यूरो रिपोर्ट: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल पर साहिबगंज के पांच प्रखंडों में ड्रैगन फ्रूट की खेती का प्रयास किया जा रहा है|बताते चलें कि कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बरहेट एवं पतना प्रखंड में आयोजित जनता दरबार सह विकास मेला में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने एवं किसानों को आर्थिक लाभ हो इसके लिए निर्देशित किया गया था। उनके निर्देशों को संज्ञान में लेते हुए उद्यान विभाग एवं जेएसएलपीएस के समन्वय से ज़िले के पांच प्रखंडों में ड्रैगन फ्रूट की खेती प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज उद्यान विभाग द्वारा ड्रैगन फ्रूट एवं बेल पौधा का वितरण किया गया।वित्तीय वर्ष 2023-24 राज्य बागवानी मिशन योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस, आईटीसी,कृषक पाठशाला द्वारा चयनित किसानों के बीच जिले के बरहरवा,राजमहल,तालझारी, साहिबगंज एवं बोरिया में 19 किसानों को ड्रैगन फ्रूट्स पौधा का वितरण और जिले के दो प्रखंड तालझारी एवं बरहेट में कुल 18 किसानों के बीच बेल पौधों का वितरण किया गया।

इस दौरान क्षेत्रिय प्रभारी प्रेम पासवान,सब्जी प्रसार कार्यकर्ता विकास पासवान,आईटीसी से विवेक कुमार,कृषक पाठशाला से सुभाष कुमार, झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री के मीडिया प्रभारी नदीम आलम एवं अन्य किसान बंधु उपस्थित थे।

Next Post

गिरिडीह में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

Mon Sep 18 , 2023
टफकॉन स्टील, सलूजा गोल्ड और […]
vishwakarma-puja-2023-in-giridih

ताज़ा ख़बरें