दुमका-मसलिया मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर के चपेट आया बाइक-सवार, मौत

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मुख्य मार्ग पर विजयपुर गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत.

जामा (दुमका) ब्यूरो रिपोर्ट: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मुख्य मार्ग पर विजयपुर गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक सुनील हेम्ब्रम (22) जामा थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव का रहने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम सुनील बाइक लेकर दुमका जा रहा था|

विजयपुर गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना थाना को दी गई।आज सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा,वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Next Post

विधुत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Mon Oct 2 , 2023
गांधी जयंती पर स्वच्छता ही […]

ताज़ा ख़बरें