जामा थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मुख्य मार्ग पर चुटोनाथ के पास डम्फर और डाला ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर, ट्रेलर चालक घायल

दुर्घटना के पश्चात सड़क के दोनों ओर लग गया लम्बा जाम, जामा पुलिस ने तत्परता से हटवाया जाम

जामा (दुमका) ब्यूरो की रिपोर्ट: जामा थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मुख्य मार्ग पर चुटोनाथ के पास डम्फर और डाला ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें डाला ट्रेलर का चालक बजरंगी मीना घायल हो गया| घायल चालक को जामा थाना पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जामा में भर्ती कराया गया है। एएसआई अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे डाला ट्रेलर राजस्थान से मसलिया की ओर जा रहा था,जिसे एक डम्फर ने ओवर टेक किया|

डम्फर को बचाने में डाला ट्रैलर असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर गया। इसी दरम्यान पीछे से आ रहा एक और डाला ट्रैलर जिसमें लोहा लोड था ने आगे खड़े डम्फर को पीछे से टक्कर मार दिया|टक्कर में डाला ट्रैलर का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया। घायल चालक को जामा थाना पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा ले जाया गया है।

वहीं इस दुर्घटना के बाद दोनों और करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया,लेकिन जामा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों ओर के वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया।

Next Post

श्रीअमड़ा स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय के बच्चों को रोटी बैंक दुमका की ओर से कराया गया भोजन

Sun Oct 8 , 2023
डॉ श्वेता स्वराज ने मेडिकल […]

ताज़ा ख़बरें