SNS 24 News गिरिडीह
डुमरी उपचुनाव इंडिया बनाम एनडीए थी, जनता ने इंडिया पर जताया भरोसा: सुदिव्य सोनू
गिरिडीह:- डुमरी उपचुनाव जीत से उत्साहित गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बेरमो विधायक अनूप सिंह सहित झामुमो के कई नेता मतगणना स्थल बाजार समिति पहुंचे और मंत्री बेबी देवी को बधाई दी।
इस दौरान सदर विधायक श्री सोनू ने पत्रकारों से बात करने के क्रम में डुमरी उपचुनाव जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि ये लड़ाई इंडिया बनाम एनडीए का शुरू से रहा था और जनता ने इंडिया पर भरोसा दिखाते हुए मंत्री बेबी देवी को जीत दिलाई है।