डुमरी विधानसभा उपचुनाव झारखंड की अस्मिता से जुड़ा हुआ है

भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पत्रकारों से कर रहे थे बातचीत

निमियाघाट (गिरिडीह) : डुमरी विधानसभा उपचुनाव के बहाने झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा में खुलकर जुबानी जंग चल रही है। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन सीधे हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में एनडीए की जीत होगी।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रभारी लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की उपस्थिति में कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव झारखंड की अस्मिता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने गरीब और बेरोजगारों को छलने का काम किया है। घोषणा पत्र में हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा इस सरकार का था। रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात थी। आज तक एक को भी भत्ता नहीं मिला। रोजगार के नाम पर युवाओं को केवल ठगा जा रहा है। कहा कि झारखंड सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। डुमरी में बिजली की स्थिति बुरी है। एक दिन में 25 बार बिजली कटती है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

डुमरी उपचुनाव में सरकारी तंत्र का हो रहा है दुरुपयोग :

पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सत्ता पक्ष सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा है। पार्टी ने सांसद आदित्य साहू को डुमरी विधानसभा उपचुनाव का प्रभारी बनाया है। लेकिन गिरिडीह के जिस होटल में वे ठहरे हैं उसे कमरे की तलाशी ली जा रही है। हालांकि जांच में कुछ भी नहीं मिला है। यह पूरा मामला बताता है कि विधानसभा उपचुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से चलाए जा रहे संकल्प यात्रा से हेमंत सरकार घबरा गई है। यही कारण कि अब बाबूलाल मरांडी पर ही भ्रष्टाचार के अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। यह दोनों मामला कहीं ना कहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के हताशा और निराशा का परिचायक है।

दाग है नहीं तो हेमंत सोरेन ईडी का सामना करते :

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हेमंत सोरेन ईडी के सवालों से भाग रहे हैं। वे सर्वाेच्च न्यायालय जाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का दामन पूरी तरह से दागदार है। ऐसा नहीं होता तो वे ईडी के सवालों का सामना करते हैं ना कि बचने के लिए पत्राचार करते। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन के करीबी अधिकारी जेल में है या फिर बहुत जल्द ही जेल जाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन ईडी के डर से भाग रहे है। अगर वो ईमानदार होते तो ईडी का सामना करते।

संताल में मिल रहा है भाजपा को अपार जन समर्थन :

लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि संताल परगना क्षेत्र में एक आम धारणा बन गई थी कि इस इलाके में बीजेपी का जन आधार घट गया है लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा में यह मिथक भी अब पूरी तरह से टूट गया है। संकल्प यात्रा में जिस तरह से अपार जन समर्थन पार्टी को मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि संथाल का पूरा इलाका भाजपा पर भरोसा करता है।

आरोपों की जांच कर कार्रवाई के लिए सरकार स्वतंत्र:–

बीजेपी प्रभारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के आरोप से सत्ता में बैठे लोग घबरा गए हैं। सरकार में बैठे लोग और उनके प्रवक्ता बाबूलाल मरांडी पर लगे सभी आरोपी की जांच कर लें। यदि जांच में कुछ सामने आता है तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करके कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाए। बाबूलाल मरांडी की लोकप्रियता से घबराकर सिर्फ अनर्गल आरोप और बयान बाजी करना पूरी तरह से गलत है। इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदीप साहू, प्रशांत जायसवाल आदि मौजूद थे।

Next Post

आप स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो नियमित व्यायाम व खेल को अपनी दिनचर्या में करें शामिल

Tue Aug 29 , 2023
तेनुघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल […]
तेनुघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

ताज़ा ख़बरें