शिक्षा विभाग बना है मार्केटिंग विभाग, उच्चस्तरीय जांच के लिए अपील करता है माले,
लिखित आवेदन भी दिया जाएगा राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा
गिरिडीह: शिक्षा विभाग के अधिकारी और संबंधित विचौलिया के विरुद्ध जांच कर कार्यवाई हो, जांच में सरकारी विभाग द्वारा खाना पूर्ति नहीं हो, यह बात माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और माले के राज्यस्तरीय नेता राजेश यादव ने प्रेस विपप्ति जारी कर के कहा है।
श्री सिन्हा इस बीच भाई के आकस्मिक निधन होने पर दिल्ली में थे किंतु गिरिडीह में शिक्षा विभाग की मार्केटिंग कहानी को अखबार, डिजिटल न्यूज और पोर्टल न्यूज में देख रहे थे,उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक डीएसई पहले मार्केटिंग अफसर बनकर आटा चावल दाल मंजन दवाई बेचते थे, जिसको संज्ञान में लेकर झारखंड के उत्कृष्ट विधायक श्री विनोद सिंह ने भी विधानसभा में चर्चा की थी, चर्चा के कार्रवाई हुई थी हटाए भी गए थे तत्कालीन डीएसई अरविंद कुमार, ज्ञात हो कि माले नेता राजेश यादव ने पिछले डीएसई के बारे लिखित आवेदन दिया था, माले नेता श्री राजेश सिन्हा भी साथ थे, फिर से आवेदन देकर आंदोलन करेगा माले।
माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि हरेक स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक परेशान है ऐसे मार्केटिंग अफसर से, मार्केटिंग अफसर इसलिए बोला जाता है क्योंकि अब यह शिक्षा की बात कम करते है बल्कि बेच- टेबल खरीदी पर ज्यादा बात करते है,स्कूल में उछल उछल कर जांच करवा रहे है, बिना अनुमति का सब स्कूल में बेंच डेस्क भेजवा कर अब भुगतान के लिए प्रेसर बना रहे है अफसर, जब बेलाटांड़ स्कूल का वीडियो वायरल हुआ तो आम लोगो ने भी जान लिए,अब उच्च अधिकारी क्या करते है इस पर माले की निगाह है।
ज्ञात हो इस विषय को महेशलूंडी मुखिया शिवनाथ ने उठाया था, बेलातांड उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी आवाज उठाया है,मुखिया शिवनाथ साव और प्रधानाध्यापक अमृत साव ने भी उपायुक्त को जांच के लिए आवेदन दिया है।
माले नेता श्री सिन्हा और श्री यादव ने कहा कि उपायुक्त को आवेदन देने के बाद डीएसई कार्यालय को इसी विषय पर घेरा जायेगा, आंदोलन किया जाएगा साथ में ऊपर लेबल पर भी पत्राचार किया जाएगा।
माले नेता श्री यादव और श्री सिन्हा ने सभी स्कूल के प्रधानध्यापाको,शिक्षकों समितियों से अपील किया है डरे नहीं जब भी धमकी आवे माले को याद करें,सिन्हा ने कहा की शिक्षको का संगठन भी आंदोलन के लिए सामने आवे।