जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता! बिंदापाथर थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर अपराध पर जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता! बिंदापाथर थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों के पास से 14 मोबाईल, 19 सिमकार्ड,1 एटीएम कार्ड एवं 5 मोटरसाईकिल बरामद

जामताड़ा से विपुल कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट: साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए रोज नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं|आम लोगो को कभी बिजली बिल,कभी लाईन काटने के नाम पर तो कभी एटीएम आदि का मैसेज भेजकर ठगी का शिकार बनाते है। जामताड़ा पुलिस को साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है|पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है|

प्राप्त जनकारी के अनुसार बिंदापाथर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध की गुप्त सूचना एसपी जामताड़ा अनिमेष नैथानी को मिली। जिसके बाद एसपी ने साइबर पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई| जिसमें पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पंजियारा तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए बिन्दापाथर थाना अंतर्गत चापुड़िया हाई स्कूल के पास छापामारी की। जिसमें आठ साइबर अपराधियों को साइबर अपराध की योजना बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं मौके से चार से पाँच साइबर अपराधी फरार हो गए।आज पुलिस मुख्यालय में एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चापुड़िया में साइबर अपराध करने की सूचना मिली। जहाँ छापेमारी की गई। छापेमारी में आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चार से पांच साइबर अपराधी मौका देख फरार हो गए। सभी के विरुद्ध साइबर एक्ट के तहत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। और फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 14 मोबाईल, 19 सिमकार्ड,1एटीएम कार्ड, 5 मोटरसाईकिल बरामद की गई। ये लोग बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर साईबर ठगी करते थे और एटीएम कार्ड बंद होने के नाम पर साइबर ठगी करना इनकी कार्यशैली थी।

Next Post

सप्ताहभर में शहर के सभी सड़कों की मरम्मत कराए नगर विकास: सांसद

Wed Oct 4 , 2023
दुर्गापूजा को देखते हुए सांसद […]

ताज़ा ख़बरें