आंदोलन के पूर्व ही कर दी गई बिजली बहाल

गोमिया: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम का ललपनिया के तिलैया स्थित विद्युत सब स्टेशन को चालू करने की मांग को लेकर भाकपा राजद जनअभियान द्वारा पूर्व घोषित धरना कार्यक्रम के तहत सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को सब स्टेशन के समक्ष इकट्ठा हुए। यह धरना प्रदर्शन खुशी में तब तब्दील हो गयीं जब सब स्टेशन के ऑपरेटर राजेश कुमार ने जनअभियान क संयोजक इफ्तेखार महमूद को बताया कि युद्धस्तर पर काम करके सब स्टेशन को बीती रात से चालू कर दिया गया है। फिलहाल पचमो पंचायत के बियाहीमहुआ, कुंदा के खखडा, मुरपा, चोरगांवा, तिलैया, ढाकासाड़म आदि इलाकों में बिजली सेवा बहाल कर दी गई है। प्रयुक्त गांव में अब लालपनिया सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जा रही है,वहीं महुआटांड फीडर में काम चल रहा है। 10 से 15 दिनों में महुआटांड , जगेश्वर थाना क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति बहल कर दी जाएगी। विभाग के इस त्वरित कारवाई पर ग्रामीण खुशी से झुम उठे और एक दुसरे पर गुलाल लगना शुरू कर दिया। जनअभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद सहित इसके सदस्यों को बधाई दिया जाने लगा। इस अवसर पर महमूद ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद ग्रामीणों के सहयोग से यह सफलता हासिल हुई हैं।अभी आगे और संघर्ष की जरूरत है।कहा कि जब तक इस सब स्टेशन से जुडे क्षेत्रों में पूर्ण रूप से बिजली बहाल नहीं हो जाती, हम ध्यान लगाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दुसरे चरण में ग्रामीणों क्षेत्रों में 100 यूनिट मुफ्त बिजली और बकाया बिल मांफी के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। राजद नेता अरुण यादव ने कहा कि बिना संघर्ष के कुछ भी हासिल नहीं होता हैं। कहा कि भाकपा राजद जन अभियान आगे भी ग्रामीणों की ज्वंलत समस्याओं को लेकर आंदोलन करता रहेगा। भाकपा के जिला सचिव पंचानन महतो ने इसे आन्दोलन की जीत बताया । बता दें कि भाकपा राजद जन अभियान ने ललपनिया के तिलैया सब स्टेशन को चालू करने की मांग को लेकर 17अक्टूबर को एक दिवसीय धरण प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया और सब स्टेशन को चालू कर इलाके के एक हिस्से में बिजली आपूर्ति की जाने लगी।
कार्यक्रम का संचालन अरुण यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार हांस्दा, किसान सभा के देवानंद प्रजापति, श्रमिक नेता समीर कुमार हलदार, मुकुंद साव एवं डेगलाल महतो, कम्युनिस्ट पार्टी के टिकाहार के सचिव राजेश करमाली, चमन केवट, बद्री मुंडा, दसई रविदास, धनेश्वर रविदास, बंधन महतो, मंजूर अंसारी, मनोज तूरी, सावन हांस्दा, नकुल हांस्दा, अशरफ अंसारी राजद के मो०जावेद,मुकेश यादव इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Next Post

तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

Tue Oct 17 , 2023
गोमिया: राज्य समन्वय समिति सदस्य […]

ताज़ा ख़बरें