विधुत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विधुत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान.

अधिकारियों व कर्मियों ने की विद्युत ट्रांसफॉर्मर मरम्मती केंद्र जामा परिसर की साफ-सफाई.

विद्युत महाप्रबंधक समेत वरीय अधिकारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की पुष्पांजलि अर्पित.

जामा (दुमका) ब्यूरो की रिपोर्ट: जामा प्रखंड स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर मरम्मती केंद्र में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ सफाई की गई।मौके पर सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विद्युत महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद एवं वरीय पदाधिकारियों व बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई| इसके उपरांत पूरे कैम्पस के झाड़ जंगल की साफ सफाई बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी और बिजली विभाग के अन्य कर्मियों के द्वारा की गई।

कार्यक्रम में विद्युत महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राकेश प्रसाद,विद्युत अधीक्षण अभियंता गोपाल बर्नवाल, कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन, कार्यपालक अभियंता स्टोर अरविंद कुमार, सहायक अभियंता बासुकीनाथ राजकमल, कनीय अभियंता नीतेश कुमार एवं सत्यनारायण भोक्ता समेत दर्जनों विधुतकर्मी शामिल थे।

Next Post

बापू और शास्त्री किये गए याद

Mon Oct 2 , 2023
हजारीबाग से पप्पु कुमार की […]

ताज़ा ख़बरें