हाथी घोड़ा पालकी- जय कन्हैया लाल की, जय श्री कृष्ण के नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण
तेनुघाट : तेनुघाट और आसपास के क्षेत्र में तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर, छाता चौक, मार्केट और श्री श्री राधेश्वर धाम तेनुघाट तीन नंबर में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया । मंदिर परिसर में भक्ति और आस्था से परिपूर्ण होकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया । मंदिर कमिटी द्वारा मंदिर को आकर्षक रूप में सजाया गया।
उसके बाद लड्डू गोपाल को मनमोहक श्रृंगार कर उन्हें विधि-विधान से झूले में अधिष्ठापित किया गया । जिसके बाद पूजारी राजीव कुमार पाण्डेय और सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा विधि विधान से मंत्रोचरण के साथ पूजा संपन्न कराया गया । पूजा के बाद भक्तों द्वारा लड्डू-गोपाल को भक्ति गीतों संग झूमते-गाते भक्तों ने झूला झुलाया और भोग लगाया ।
भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया और हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल की, जय श्री कृष्ण के नारे खूब लगाए ।
वहीं तेनुघाट तीन नंबर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी ।
श्री कृष्ण कल्याण परिषद द्वारा 24 घण्टे भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । यहां पर गोमिया विधायक लंबोदर महतो एवं झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने भी पहुंच कर पुजा अर्चना किए ।
यहां अध्यक्ष रामकुमार सिंह यादव, सचिन भीम लाल यादव, देवनारायण यादव, गोवर्धन यादव, धनेश्वर यादव, सुखलाल यादव आदि मौजूद थे । वही तेनुघाट में वीरेंद्र प्रसाद, राज किशोर सिंह, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, योगेश नंदन प्रसाद, सुनील कुमार, पंकज सिंह, मोहित सिन्हा, कोस्तुभ कृष, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, लाल बाबू आदि मौजूद थे ।