झुमरा पहाड़ अमन गाँव में हाथियों का झुंड पूरी रात तांडव मचाता रहा

गोमिया: गोमिया प्रखंड के चूट्टे पंचायत के झुमरा पहाड़ के ऊपर बसा अमन गांव में हाथियों का झुंड पूरी रात तांडव मचाता रहा लेकिन वन विभाग की नींद नहीं खुली. हाथियो ने कई एकड़ में लगी धान और मकई के फसलों को भी रौंद दिया. 1 अक्टूबर की रात 12 बजे हाथियों का झुंड अमन पहाड़ पर चढ़ा और वहां लगे खेतो में अनाज को चट कर गए, बता दे कि इससे पहले गोमिया प्रखंड के लोधी पंचायत और सियारी पंचायत सहित खमहरा पंचायत में भी हाथियो ने दर्जनों घर तोड़े और अनाज चट करने सहित खेतो मे लगे धान को रौंदा, पंचायत के मुखिया मो रियाज ने कहा की अमन गांव पहाड़ी पर बसा है, और काफी दुर्गम रास्ते से होकर आना जाना पड़ता हैं, इस लिए वन विभाग से मांग करते हैं की छतीपूर्ति के साथ टॉर्च, पटाखा, सहित रौशनी की उचित ब्यवस्था ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाय,

Next Post

पुस्तक "पूर्वी भारत के दुमका जिला की धार्मिक-सांस्कृतिक-पुरातात्त्विक झलक" का लोकार्पण

Mon Oct 2 , 2023
जोहार संस्थान में किया गया […]

ताज़ा ख़बरें