प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया है। इससे पहले मुख्यमंत्री को सीबीआई अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए ईडी बुला चुकी है। जानकारों के मुताबिक केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी। इसी मामले में 16 अप्रैल को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल से नौ घंटे तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। नौ घंटे तक चली सीबीआई की पूछताछ के बाद केजरीवाल ने कहा था कि आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है। सीएम ने तब कहा था कि वो (केंद्र) लोग आप को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। शराब घोटला पूरी तरह फर्जी है।

Next Post

बरगंडा में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

Tue Oct 31 , 2023
गिरिडीह: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु […]

ताज़ा ख़बरें